समस्तीपुर में डीएम ने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे स्वास्थ्य प्रबंधक को किया बर्खास्त
समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे पूसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार राय को तुरंत कार्यमुक्त कर दिया। जांच में यह सामने आया कि विकास कुमार के मैट्रिक और इंटर के अंक प्रमाण पत्र गलत थे। झारखंड अधिविद्य परिषद रांची के संयुक्त सचिव ने इन प्रमाण पत्रों की पुष्टि की थी कि वे असली नहीं हैं।
विकास ने फर्जी अंक प्रमाण पत्र के आधार पर बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति से प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक की नौकरी प्राप्त की थी। इस वजह से राज्य स्वास्थ्य समिति ने डीएम को निर्देशित किया कि वे विकास को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करें और उसके द्वारा अभी तक प्राप्त सभी मानदेय की वसूली करें, साथ ही इस प्रकरण को प्राथमिक दर्जा देने की प्रक्रिया शुरू करें।