बिहार के इस जिले में थानाध्यक्ष ने की आत्महत्या, थाना परिसर के आवास में मिला शव
बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक थानाध्यक्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बैरगनिया थाने के प्रभारी और इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने बुधवार को गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। उनका शव थाना परिसर में स्थित सरकारी आवास के कमरे में देर रात फंदे से लटका हुआ मिला। कुंदन कुमार दानापुर के विक्रम क्षेत्र के निवासी थे। घटना की सूचना मिलने पर एसपी मनोज कुमार तिवारी सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।