Vande Bihar

यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनज़र आनंद विहार-जयनगर और दरभंगा-दिल्ली के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से जयनगर और दरभंगा से दिल्ली के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। आनंद विहार से जयनगर के लिए यह ट्रेन सात ट्रिप में चलेगी, जो मंगलवार और शुक्रवार को रवाना होगी। यह ट्रेन 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक संचालित होगी और हर बुधवार और शनिवार को जयनगर से वापसी करेगी।

आनंद विहार से ट्रेन संख्या 04060 सुबह 10:30 बजे रवाना होकर, समस्तीपुर जंक्शन पर 12:05 बजे और जयनगर में 15:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04059 जयनगर से शाम 5 बजे रवाना होकर, समस्तीपुर 7:20 बजे और आनंद विहार टर्मिनल पर रात 19:55 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 16 डिब्बे होंगे।

इसी प्रकार, दिल्ली और दरभंगा के बीच ट्रेन संख्या 04067/68 चलेगी। यह ट्रेन दिल्ली से रात 19:30 बजे प्रस्थान करेगी और नरकटियागंज होते हुए दरभंगा 16:10 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन रात 18:00 बजे दरभंगा से रवाना होकर अगले दिन 16:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। पहली ट्रेन का रूट समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते हुए लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल तक होगा, जबकि दूसरी ट्रेन बरेली, नरकटियागंज, सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा तक जाएगी। दोनों ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के 16 डिब्बे होंगे।

Exit mobile version