Vande Bihar

JDU सांसद ने दरभंगा एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग की, सरकार को दिया नया सुझाव

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने केंद्र सरकार के सामने दरभंगा एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग रखी है। शुक्रवार को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान उन्होंने प्रस्ताव दिया कि इस हवाई अड्डे का नाम बदलकर मध्यकालीन महान मैथिली कवि विद्यापति के नाम पर ‘कोकिल विद्यापति एयरपोर्ट’ रखा जाए।

विद्यापति भारतीय साहित्य के अमूल्य रत्न: संजय झा

राज्यसभा में अपनी मांग रखते हुए संजय झा ने कहा कि महाकवि विद्यापति ने भारतीय साहित्य और भक्ति परंपरा में अमूल्य योगदान दिया है। बिहार के मिथिला क्षेत्र में विद्यापति का विशिष्ट स्थान है, और वहां के लोग उन्हें अत्यंत सम्मान और श्रद्धा के साथ याद करते हैं।

abb computer

नीतीश कुमार भी कर चुके हैं यह मांग

सांसद संजय झा ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर दरभंगा एयरपोर्ट का नाम बदलने का अनुरोध कर चुके हैं। उन्होंने मांग की थी कि इस हवाई अड्डे का नाम बदलकर ‘कवि कोकिल विद्यापति हवाई अड्डा’ रखा जाए।

बिहार विधानसभा से प्रस्ताव पहले ही पारित

संजय झा ने सदन को यह भी जानकारी दी कि बिहार विधानसभा और विधान परिषद ने मार्च 2021 में दरभंगा एयरपोर्ट का नाम बदलने संबंधी प्रस्ताव पारित कर दिया था। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इस प्रस्ताव को शीघ्र अनुमोदित किया जाए, ताकि महान कवि विद्यापति की स्थायी धरोहर को उचित सम्मान मिल सके।

Exit mobile version