महावीर जयंती: अहिंसा और सत्य का अनुपम संदेश
आज सम्पूर्ण देश भगवान महावीर के जन्मोत्सव को पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। इस पावन अवसर पर देश के अनेको लोगो ने सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समाज के बंधुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।
भगवान महावीर ने मानवता को अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह और करुणा का जो पावन संदेश दिया, वह आज के युग में और भी अधिक प्रासंगिक हो गया है। उनकी शिक्षाएँ हमें सिखाती हैं कि बिना किसी हिंसा, झूठ और लालच के जीवन जीकर ही हम सच्चे मानव बन सकते हैं।
आज जब पूरा विश्व हिंसा, अशांति और भौतिकवाद में डूबा हुआ है, महावीर स्वामी का दर्शन हमें सही मार्ग दिखाता है। आइए, हम सब उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लें और एक शांतिपूर्ण, सहिष्णु तथा समृद्ध समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।
महावीर जयंती के इस पुनीत अवसर पर हम सब यह प्रण लें कि हम अहिंसा और सत्य को अपने जीवन का आधार बनाएंगे तथा पर्यावरण संरक्षण, जीव दया और मानव सेवा के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।