Vande Bihar

नेपाल में बड़ा हादसा: भूस्खलन से त्रिशूली नदी में गिरीं दो बसें, 60 से अधिक लोगों के डूबने की आशंका

नेपाल में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। भूस्खलन के कारण दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं, जिनमें लगभग 63 यात्री सवार थे। इस हादसे पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

चितवन के जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव ने बताया कि हम घटना स्थल पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण रेस्क्यू में मुश्किलें आ रही हैं। नेपाल में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है।

पुलिस के अनुसार, काठमांडू जा रही एंजेल बस में 24 और गणपति डीलक्स बस में 41 लोग सवार थे। हालांकि, गणपति डीलक्स बस के तीन यात्री नदी में बस के बहने से पहले कूदने में सफल रहे। यह हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ।

प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने हादसे पर कहा, “नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन के कारण बस के बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट और देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्ति के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं। मैं गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज और प्रभावी बचाव के निर्देश देता हूं।

Exit mobile version