bihar

अंबानी की शादी पर मांझी का हमला: फूहड़ ड्रेस में लोग, हमारा परिवार नहीं करता एडजस्ट

12 जुलाई को उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का विवाह सम्पन्न हुआ। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस शादी में शामिल होने वाले लोगों पर तंज कसा है। जहानाबाद में एक कार्यक्रम के बाद रविवार को उन्होंने कहा कि इस शादी में अत्यंत भद्दा प्रदर्शन हुआ है। फूहड़ कपड़ों के कारण शरीर के अंग स्पष्ट दिख रहे थे। हमारा परिवार ऐसी जगह पर नहीं जा सकता था।

बेटी-बहू को नहीं ले जा सकते थे

जीतन राम मांझी ने कहा कि हम लोग छोटे तबके से हैं। जिस प्रकार वहां पर स्वागत हुआ और बारात निकली, हम उसे फूहड़ संस्कृति मानते हैं। सभी लोग ऐसे कपड़ों में थे जिससे शरीर के अंग दिख रहे थे। ऐसी स्थिति में हम अपनी बेटी और बहू को वहां नहीं ले जा सकते थे।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि जिस प्रकार के सूट और पैंट पहनकर लोग वहां जाते हैं और कमर हिलाते हैं, वैसा हम नहीं कर पाएंगे। यही कारण है कि हमने अलग से शुभकामनाएं भेज दीं। वहां जाना उचित नहीं समझा, क्योंकि उस अमीरी के प्रदर्शन में हमारा परिवार एडजस्ट नहीं कर सकता था। यही वजह है कि हम शादी में नहीं गए।

बिहार से लालू और चिराग का परिवार पहुंचा

देश की चर्चित और महंगी शादियों में से एक थी अनंत अंबानी की शादी। इसमें राजनीतिक, सामाजिक, फिल्म और क्रिकेट जगत की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं। रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे और उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। बिहार से लालू यादव का पूरा परिवार शादी में शामिल होने मुंबई गया था। इसके अलावा चिराग पासवान भी अपनी मां के साथ शादी समारोह में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *