सरकार चला रहे मानसिक रूप से बीमार लोग, बर्बरता की हद पार
पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) कार्यालय का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कई वीडियो पोस्ट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और NDA सरकार पर हमला बोला।
तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में लिखा, “गुंडों की सरकार ने छात्रा को भी नहीं बख्शा?” उन्होंने आगे कहा, “प्रदेश मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों के हाथों में है, जिन्हें यह तक खबर नहीं कि बिहार में क्या हो रहा है। बीजेपी ने प्रदेश में गुंडागर्दी की हर सीमा पार कर दी है।”
एक अन्य पोस्ट में तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लिखा, “NDA के नेता, जो कुछ महीने पहले तक नीतीश कुमार को गंभीर बीमारी से पीड़ित और मानसिक रूप से अस्वस्थ कहते थे, अब उन्हीं के तानाशाही निर्णयों का समर्थन कर रहे हैं। BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिसिया हिंसा को सही ठहराना गुंडागर्दी है। जेपी के चेले होने का दावा करने वाले नीतीश कुमार को छात्रों के लोकतांत्रिक विरोध से नफरत है। यह NDA नेताओं के स्वार्थ और दोहरे चरित्र को दिखाता है।”
गौरतलब है कि बुधवार को गर्दनीबाग में धरना दे रहे BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के सैकड़ों अभ्यर्थी छोटे-छोटे समूहों में लोहियापथ चक्र पहुंचे और BPSC कार्यालय की ओर बढ़ने लगे। प्रतिबंधित क्षेत्र होने के चलते पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वे आगे बढ़ने पर अड़े रहे, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना से वहां भगदड़ मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
तेजस्वी यादव ने इस घटना को सरकार की असंवेदनशीलता और तानाशाही करार दिया और छात्रों के आंदोलन को जायज बताया।