Vande Bihar

नवनीत का अवैध शराब व्यवसाय पटना में बालू के धंधे के बाद शुरू किया मदिरा कारोबार DSP ने खुलासा किया UP और हरियाणा तक फैला है गैंग

“इस मामले में पालीगंज DSP-1 प्रीतम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर नवनीत कुमार जलपुरा गांव का रहने वाला है। जलपुरा गांव से ही वो शराब का कारोबार करता था। जांच में पता चला कि लगभग 2 साल से वह शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ था और उसका नेटवर्क UP, हरियाणा से भी जुड़ा हुआ है। नवनीत के पास से जब्त अंग्रेजी शराब हरियाणा और UP का बना हुआ है। फिलहाल पुलिस नवनीत कुमार के मोबाइल की भी जांच कर रही है। इसके नेटवर्क और साथी का पता लगाया जा रहा है। साथ ही शराब छापेमारी से 2 दिन पहले जलपुरा गांव में ही शराब को लेकर बाइक सवार दो युवकों ने गांव के एक युवक उज्जवल कुमार को गोली मार दी थी। विवाद सिर्फ यह पूछने पर हुआ था कि रात में कहां जा रहे हो। फिलहाल उज्जवल कुमार का इलाज पटना AIIMS में चल रहा है।

पालीगंज DSP ने खोला नवनीत के शराब तस्करी नेटवर्क का राज, UP-हरियाणा तक फैला है कारोबार

पालीगंज के DSP-1 प्रीतम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर नवनीत कुमार जलपुरा गांव का निवासी था और वहीं से वह अवैध मदिरा व्यापार चला रहा था। जांच में पता चला है कि वह पिछले दो सालों से इस धंधे में सक्रिय था और उसका संगठन उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों तक फैला हुआ है।

पुलिस द्वारा नवनीत से जब्त की गई अंग्रेजी शराब के पैक्स पर हरियाणा और UP के निर्माताओं का नाम छपा हुआ था, जिससे इस अवैध नेटवर्क के अंतर्राज्यीय कनेक्शन का पता चलता है। फिलहाल, पुलिस उसके मोबाइल फोन की डिजिटल जांच कर रही है ताकि उसके सहयोगियों और पूरे गिरोह के बारे में और जानकारी हासिल की जा सके।

शराब विवाद में गोलीकांड, युवक गंभीर रूप से घायल

इसी बीच, जलपुरा गांव में शराब को लेकर हुए एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शराब छापेमारी से मात्र दो दिन पहले, दो बाइक सवार युवकों ने गांव के एक युवक उज्जवल कुमार से सवाल किया कि वह रात में कहाँ जा रहा है। इसी बात को लेकर झगड़ा बढ़ गया और उन्होंने उज्जवल पर गोली चला दी। घटना के बाद उसे पटना AIIMS में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

इस घटना से साफ जाहिर होता है कि इलाके में शराब तस्करी और उससे जुड़ी हिंसा बढ़ती जा रही है। पुलिस अब नवनीत के नेटवर्क को पूरी तरह से उजागर करने में जुटी हुई है ताकि इस अवैध कारोबार पर प्रभावी रोक लगाई जा सके

Exit mobile version