Vande Bihar

बिहार में शराब तस्करों की नई चाल, कब्र के अंदर छिपाई गई बड़ी खेप

बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर नए-नए तरीकों से अवैध कारोबार को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इस बार तस्करों ने कब्रिस्तान को ही अपना ठिकाना बना लिया, जहां कब्र के अंदर शराब की खेप छिपाकर रखी जा रही थी।

मामला रोहतास जिले के सासाराम का है, जहां कादिरगंज स्थित अलावल खान मकबरा के पास एक कब्रिस्तान में छिपाई गई अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कब्रिस्तान में शराब की तस्करी हो रही है। छापेमारी के दौरान पुलिस को एक पुरानी कब्र के अंदर से बोरी में भरी हुई करीब 50 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुई।

abb computer

पुलिस टीम के पहुंचते ही सभी तस्कर मौके से फरार हो गए। इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन का कहना है कि अवैध शराब कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version