मुसरीघरारी में वृद्ध के एटीएम कार्ड की हेराफेरी, शातिरों ने उड़ाए 40 हजार रुपये
समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में न्यू बस स्टैंड के पास एक वृद्ध से ठगी का मामला सामने आया है। मंगलवार दोपहर एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे वृद्ध विनोद गुप्ता (वार्ड 01, मुसरीघरारी नगर पंचायत) का एक शातिर युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपये निकाल लिए।
जानकारी के मुताबिक, वृद्ध जब एटीएम से पैसे निकाल रहे थे, तभी एक अनजान युवक ने उन्हें अपना कार्ड दिखाने को कहा। इसी दौरान युवक ने वृद्ध का एटीएम कार्ड बदल लिया और उनके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने तुरंत मुसरीघरारी थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।