SAMASTIPUR

बढ़ते जलस्तर के बीच पटोरी SDM का तटवर्ती गांवों का निरीक्षण, जानिए क्या बोले अधिकारी!

शनिवार को गंगा के उफनते जलस्तर के संदर्भ में एसडीएम विकास पांडेय ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के संग तटवर्ती ग्रामों का निरीक्षण सम्पन्न किया। इस अवधि में उन्होंने चापर, आनंदगोलवा, रजैसी, हसनपुर, सुल्तानपुर, घटहाटोल, पतसिया, जगीरा टोल जैसे गंगा के किनारे स्थित ग्रामों के निवासियों से संवाद स्थापित किया एवं बाढ़ की परिस्थितियों में उभरने वाली समस्याओं की विस्तृत जानकारी संकलित की।

साथ ही, संभावित बाढ़ के मुकाबले हेतु की गई तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार द्विवेदी को सचेत मोड में रहने का परामर्श दिया। बाजितपुर-हाजीपुर तटबंध का निरीक्षण करते हुए, उन्होंने जलसंसाधन विभाग के अभियंताओं एवं कर्मियों को तटबंध की सुरक्षा हेतु 24×7 सतर्कता बरतने का आदेश प्रदान किया। एसडीओ ने अवगत कराया कि गंगा का जलस्तर निरंतर उन्नति पर है, अतः आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए अधिकारियों एवं कर्मियों को तत्पर रहने का निदेशित किया गया है। इसी क्रम में, हरैल पंचायत के वार्ड 9 में बाबा पट्टी की ओर अग्रसर होने वाली सड़क पर गंगा के जल के प्रवेश से आवागमन बाधित होने की सूचना ग्रामीणों ने दी है। साथ ही, वार्ड 2, 5, 6, 12 एवं 13 में भी गंगा का पानी दस्तक देने लगा है। वाया नदी का जल ढोंगहा चौर में फैलने से भदई फसलों को क्षति की आशंका किसानों में व्याप्त हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *