पटोरी के बीपीआरओ हाजीपुर में सुरक्षित, लापता होने की खबर गलत; एसपी ने दी सूचना
समस्तीपुर/पटोरी: पटोरी के बीपीआरओ कुंदन कुमार ठाकुर लापता नहीं हैं; वे हाजीपुर में सुरक्षित हैं। इस बात की जानकारी एसपी अशोक मिश्रा ने दी है। एसपी ने बताया कि कुंदन कुमार ठाकुर के पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी पत्नी स्नेहा सोनम ने 8 अक्टूबर 2024 को पटोरी थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने अपने पति के लापता होने की सूचना दी थी। उनके दोनों मोबाइल फोन स्विच ऑफ थे।
एसपी ने कहा कि जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि कुंदन कुमार ठाकुर फिलहाल हाजीपुर में सुरक्षित हैं। उनसे संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि इस्तीफा देने के बाद लगातार फोन कॉल्स आने के कारण उन्होंने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया था। उनकी पत्नी स्नेहा सोनम ने भी लिखित रूप में आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका संपर्क अपने पति से हो गया है और वे हाजीपुर स्थित अपने आवास पर सुरक्षित हैं।
कुंदन कुमार ठाकुर ने कई अधिकारियों पर अत्यधिक कार्यभार और दबाव का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी और उनके दोनों मोबाइल फोन बंद थे। ऐसी स्थिति में उनकी पत्नी स्नेहा सोनम ने पटोरी थाने में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।