Vande Bihar

प्रशांत किशोर ने कर्पूरी ठाकुर के परिवार में बनाई जगह लालू के पूर्व MLC जन सुराज में शामिल

प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। रविवार को ज्ञानभवन में आयोजित संगठनात्मक बैठक में प्रशांत किशोर की मौजूदगी में तीन प्रमुख हस्तियां अभियान में शामिल हुईं।

इनमें भारत रत्न पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पोती डा. जागृति, बक्सर के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आनंद मिश्रा, और पूर्व राजद विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी शामिल हैं। इन तीनों ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण करते हुए इस अभियान को अपना समर्थन दिया। वे प्रशांत किशोर की विचारधारा से प्रभावित होकर अभियान से जुड़े और बिहार में जन सुराज के माध्यम से परिवर्तन लाने की बात की।

प्रशांत किशोर की पार्टी का नाम 2 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा, जो गांधी जयंती के अवसर पर होगा। जन सुराज, जो बिहार में एक अभियान के रूप में शुरू हुआ था, इस साल के अंत तक एक राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत हो जाएगा। प्रशांत किशोर ने जन सुराज के तहत अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) से कम से कम 75 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की योजना भी बनाई है।

प्रशांत किशोर 4 अगस्त को पटना के बापू सभागार में सुबह 10 बजे बैठक करेंगे। इस बैठक में जन सुराज से जुड़े सभी युवा पदाधिकारी शामिल होंगे। प्रशांत किशोर ने सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास के नारे के साथ इस अभियान को आगे बढ़ाने की बात की है।

Exit mobile version