Vande Bihar

समस्तीपुर में NH-28 पर बिजली उपभोक्ताओं का विरोध मार्च, प्रीपेड मीटर के खिलाफ जताई नाराजगी

समस्तीपुर में बुधवार को विद्युत उपभोक्ताओं ने इंकलाबी नौजवान सभा (RYA) के बैनर तले प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ और कई अन्य मांगों को लेकर जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया। उनकी प्रमुख मांगों में प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करने, विद्युत सेवा शुल्क और मीटर शुल्क जैसे अन्य शुल्कों को हटाने की माँग शामिल थी।

जनता मैदान के पास से जुलूस शुरू हुआ, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने “तेज चलने वाले प्रीपेड मीटर पर रोक लगाओ” और अन्य नारे लगाए। प्रदर्शनकारी NH-28 रोड से होकर पेट्रोल पंप तक नारेबाजी करते हुए फिर से जनता मैदान पहुंचे, जहां यह जुलूस सभा में बदल गया। सभा की अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष मो. एजाज ने की।

सभा को संबोधित करते हुए विद्युत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक और भाकपा-माले के जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रीपेड मीटर को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं से अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है, और प्रीपेड मीटर तेज चलने की शिकायतें आम हो गई हैं। उन्होंने दावा किया कि पहले डिजिटल मीटर से 250-300 रुपए का बिल आता था, लेकिन अब प्रीपेड मीटर लगने के बाद बिल 500 रुपए से ऊपर जाने लगा है। उन्होंने इसे उपभोक्ताओं की “गाढ़ी कमाई की लूट” करार दिया और कहा कि इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई जानी चाहिए।

RYA के जिला सचिव आसिफ होदा ने भी इस मुद्दे पर अपनी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बिहार जैसे गरीब राज्य में सबसे महंगी बिजली आपूर्ति की जा रही है, जो उपभोक्ताओं के साथ शोषण है। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकारी कार्यालयों और अधिकारियों के आवासों में प्रीपेड मीटर क्यों नहीं लगाए जा रहे हैं, जबकि आम जनता को इसका सामना करना पड़ रहा है।

इस अवसर पर शंकर महतो, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार गुप्ता, मो. अबुबकर, मो. कयूम, बिरजू कुमार, अरशद कमाल बबलू, परवेज कलीम और अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version