Vande Bihar

राहुल गांधी का ED को चुनौती – ‘अबकी बार, इंसाफ की बार!’

bihar congress

ED के खिलाफ राहुल गांधी का दहाड़ता विरोध 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर अपने साहस और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए पटना स्थित ED (इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट) कार्यालय के विरोध में मजबूती से आगे बढ़े। उनके समर्थकों ने उन्हें “बब्बर शेर” की उपाधि देते हुए इस आंदोलन को नया जोश दिया। राहुल गांधी का यह कदम सरकारी एजेंसियों द्वारा विपक्षी नेताओं पर बढ़ते दबाव के खिलाफ एक स्पष्ट संदेश देता है।

इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें राहुल ने भ्रष्टाचार और अधिकारियों के दुरुपयोग के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में जनता का हक है सवाल पूछने का, और हम इस अधिकार को किसी भी कीमत पर छोड़ने वाले नहीं हैं।”

congress
congress

उनके इस आंदोलन को सोशल मीडिया पर भी व्यापक समर्थन मिला, जहाँ #बब्बरशेरराहुल और #EDकेखिलाफन्याय ट्रेंड करने लगे। विपक्षी दलों ने भी इस कार्रवाई का समर्थन किया, जबकि सत्ता पक्ष ने इसे राजनीतिक ड्रामा बताया।

राहुल गांधी की यह लड़ाई न सिर्फ एक नेता का विरोध है, बल्कि लोकतंत्र में निष्पक्षता और न्याय की मांग का प्रतीक है। उनका यह जोश उनके समर्थकों के लिए प्रेरणा बना हुआ है, जो मानते हैं कि वह सच्चे अर्थों में देश की आवाज़ उठा रहे हैं।

 

Exit mobile version