बिजनौर के बढ़ापुर क्षेत्र के ग्राम शाहनगर कुराली में रामगंगा नदी किनारे कुटिया बनाकर रह रहे बाबा काकेनाथ नामक एक साधु ने तमंचे से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके से आत्महत्या में प्रयुक्त तमंचा और सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में मृतक ने गांव के एक भाजपा नेता सहित तीन लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, और पुलिस अधीक्षक ने थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
गोली मारकर साधू ने दी जान, भाजपा नेता समेत तीन पर सुसाइड नोट में उत्पीड़न का आरोप pic.twitter.com/Uk3V38y8xt
— vande bihar (@vandebiharnews) August 25, 2024
धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बमनोली निवासी हिमांशु कुमार, जो कि लाखन सिंह के पुत्र हैं, करीब सात साल पहले अपना घर छोड़कर बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहनगर कुराली के मंदिर में रहने लगे थे। तीन साल तक मंदिर में रहने के बाद, वह पिछले चार वर्षों से गांव के बाहर रामगंगा नदी किनारे कुटिया बनाकर रह रहे थे।
आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट
शुक्रवार की देर रात बाबा ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखकर अपने एक परिचित को व्हाट्सएप पर भेजा। माना जा रहा है कि इसके बाद ही बाबा ने 12 बोर के तमंचे से अपने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिचित ने रात में बाबा का मैसेज नहीं पढ़ा, और सुबह जब ग्रामीण कुटिया पर पहुंचे तो बाबा का खून से लथपथ शव कुटिया के अंदर पड़ा मिला।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बाबा के कंबल से 12 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक डायरी में रखा सुसाइड नोट, और एक काला पेन बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना राकेश वशिष्ठ ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक की जांच
पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा बढ़ापुर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने मृतक के बड़े भाई मंजुल से भी घटना के बारे में पूछताछ की। पुलिस उपाधीक्षक नगीना राकेश वशिष्ठ के अनुसार, मृतक के सीने में गोली लगी है और सुसाइड नोट से आत्महत्या करने की बात सामने आई है। मृतक ने सुसाइड नोट में गांव के तीन लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है, और पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।