SAMASTIPUR

समस्तीपुर: मध्य विद्यालय मुरियारो की छात्रा अन्नू शर्मा ने राज्यस्तर पर किया टॉप, हासिल किए शत प्रतिशत अंक

11वीं और 12वीं के छात्रों की सुविधा के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के ऑनलाइन मॉक टेस्ट में विद्यार्थियों की दिलचस्पी बढ़ रही है। अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने अपने जिले और विद्यालय का नाम रोशन किया है। मध्य विद्यालय मुरियारो की छात्रा अन्नू शर्मा ने समय सीमा से पहले ही सभी प्रश्नों को हल कर नीट मॉक टेस्ट थ्री में शत-प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य स्तर पर सफलता का परचम लहराया है।

आईआईटी जेईई मॉक टेस्ट वन में भी आरएनएस उच्च विद्यालय सिंघिया घाट की छात्रा सुमन कुमारी और मध्य विद्यालय डुमरी के छात्र अविनाश कुमार ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि नीट मॉक टेस्ट थ्री में 154 में से 111 विद्यालयों ने भाग लिया, जिसमें 2021 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसमें 1873 छात्रों ने 0-35%, 136 ने 36-70% और 12 छात्रों ने 71-100% अंक प्राप्त किए हैं। मॉक टेस्ट का आयोजन चयनित स्कूलों में चार पालियों में किया जाता है, जिसमें प्रत्येक पाली की अवधि 120 मिनट होती है और कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *