SAMASTIPUR

समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने स्मार्ट मीटर के विरोध में पदयात्रा का आगाज किया

जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो. अबू तमीम ने की। इसके साथ ही जिले में स्मार्ट मीटर के खिलाफ जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। प्रभारी आनंद माधव ने इसे सरकार की नई लूट नीति करार देते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर के जरिए आम जनता से जबरन वसूली की जा रही है। यह अभियान जिले से शुरू होकर हर प्रखंड और पंचायत तक पहुंचेगा। कांग्रेस तब तक इस आंदोलन को जारी रखेगी, जब तक स्मार्ट मीटर वापस नहीं लिया जाता।

जिलाध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि सरकार को यह जनविरोधी फैसला जनहित में वापस लेना होगा। सभा के बाद जन जागरण अभियान के तहत पदयात्रा का आयोजन किया गया, जो जिला कार्यालय से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए शहीद भगत सिंह स्मारक पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि सिद्धार्थ क्षत्रिय, देवेंद्र नारायण झा, विजय शंकर शर्मा, रंजन कुमार शर्मा, सरोज कुमार सिंह, मिथिलेश पोद्दार, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार राय, भुवनेश्वर राम, महासचिव सतीशचंद्र चौधरी, लाल नारायण ठाकुर, ठाकुर मनोज भारद्वाज, समौली झा, उपेंद्रनाथ तिवारी, प्रमोद कुमार अधिवक्ता, शंभू प्रसाद सिंह, उमेश चंद्र कुंवर, अब्दुल मलिक, सुरेश महतो, आशुतोष कुमार, और पार्थेश्वर सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *