समस्तीपुर जवाहर नवोदय विद्यालय देशभर में शीर्ष स्थान पर, 23,440 छात्रों ने किया पंजीकरण
जवाहर नवोदय विद्यालय, समस्तीपुर ने इस वर्ष भी चयन परीक्षा पंजीकरण में देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह समस्तीपुर जिले और यहां के नवोदय विद्यालय के लिए गर्व की बात है। इस वर्ष लगातार तीसरी बार 23,440 पंजीकरण कर समस्तीपुर ने अपनी सफलता को दोहराया है।
प्राचार्य डॉ. टीएन शर्मा ने बताया कि इस सफलता के पीछे जिलाधिकारी की प्रेरणा और जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर गुप्ता की मजबूत संकल्प शक्ति है। जेएनवीएसटी परीक्षा प्रभारी सह शिक्षक एके शर्मा और किरण सिंह ने बताया कि बिथान प्रखंड ने 2,650 पंजीकरण के साथ जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि समस्तीपुर प्रखंड ने 1,693 पंजीकरण के साथ दूसरा और विभूतिपुर प्रखंड ने 1,456 पंजीकरण के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।