समस्तीपुर: बाबू देवकीनंदन खत्री स्मृति विचार मंच द्वारा एक दिवसीय स्मरणीय कार्यक्रम का आयोजन
समस्तीपुर/कल्याणपुर: रविवार को प्रखंड के कृष्ण देव उच्च विद्यालय, मालीनगर में बाबू देवकीनंदन खत्री स्मृति विचार मंच के तत्वावधान में एक दिवसीय स्मृति कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मालीनगर के पूर्व मुखिया विजय शर्मा ने की, जबकि संचालन मुकेश कुमार सिंह ने किया। बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देवकीनंदन खत्री न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व की धरोहर हैं।
मंत्री ने कहा कि इस स्मृति सभा में शामिल होकर वे गर्व महसूस कर रहे हैं, और मालीनगर, जो खत्री जी की जन्मस्थली है, से जुड़े होने पर खुद को गौरवान्वित समझते हैं। उन्होंने इस मंच के माध्यम से साहित्यिक सम्मान की पहल करने का सुझाव दिया और बिहार सरकार तक इस बात को पहुंचाने की जिम्मेदारी भी ली।
स्नातक विधान परिषद के सदस्य सर्वेश कुमार ने भी इस अवसर पर कहा कि बाबू देवकीनंदन खत्री की इस भूमि से जुड़ाव हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने प्रतिमा स्थापना और पुस्तकालय निर्माण के लिए महती सहयोग का वादा किया। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी, नगर निगम के महापौर के प्रतिनिधि भुवनेश्वर राम, उप मेयर रामबालक पासवान, पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी और अन्य नेताओं ने खत्री जी की आदमकद प्रतिमा लगाने और पुस्तकालय स्थापित करने की मांग की।
सभी वक्ताओं ने कहा कि बाबू देवकीनंदन खत्री के 1913 में निधन के बाद से ही उन्हें विश्वभर में सम्मान दिया जाता रहा है। उनकी जन्मस्थली मालीनगर में संग्रहालय बनाने की बात कही गई, ताकि लोग जान सकें कि खत्री जी का ननिहाल भी मालीनगर में ही था, जहां उनका बचपन बीता था। आगंतुक अतिथियों को चंद्रकांता पुस्तक भेंट की गई और खत्री जी द्वारा रचित 55 महत्वपूर्ण पुस्तकों को संग्रहित कर लोगों के लिए उपलब्ध कराने के प्रयास की घोषणा भी की गई।