SAMASTIPUR

समस्तीपुर की महिला और पुरुष बैडमिंटन टीमें सेमीफाइनल में, अब टाइटल की तैयारी

17वीं उमेश वर्मा बिहार राज्य अंतरजिला जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में समस्तीपुर की सीनियर पुरुष टीम ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में समस्तीपुर की टीम ने मोतिहारी को 3-1 से हराकर अगले चरण का टिकट हासिल किया।

मैच की शुरुआत में समस्तीपुर के वैभव गीतम ने मोतिहारी के कुमार अक्षत के खिलाफ जमकर संघर्ष किया, लेकिन वे 16-21, 21-18, 16-21 से मैच हार गए। हालांकि, इसके बाद अमरीश कुमार ने आदित्य राज को 21-16, 17-21, 21-19 से हराकर टीम को बराबरी पर लौटाया। युगल मुकाबले में उज्ज्वल प्रकाश और रिषभ राज की जोड़ी ने मोतिहारी के रिषभ शेखर और कुमार अक्षत को 21-11, 21-19 से पराजित कर समस्तीपुर को बढ़त दिलाई। अंत में, रिषभ राज ने एकल मैच में कुंदन कुमार सिंह को 21-16, 21-17 से हराकर टीम को सेमीफाइनल में पहुँचा दिया।

महिला टीम भी सेमीफाइनल में

abb computer

महिला वर्ग में भी समस्तीपुर की अंशिका आर्या और न्यासा चंदेल की जोड़ी ने अररिया को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं, सीनियर पुरुष वर्ग में पटना की टीम ने गोपालगंज को 3-0 से शिकस्त देकर अगले दौर में जगह बनाई।

जूनियर वर्ग में कई टीमें क्वार्टर फाइनल में

जूनियर बालक वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में मुजफ्फरपुर ने मोतिहारी को 2-1 से, बक्सर ने वैशाली को 2-0 से, मुंगेर ने कटिहार को 2-1 से, पटना ने मधुबनी को 2-0 से और सहरसा ने बेगूसराय को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

संचालन में जुटे अधिकारी व रेफरी

बिहार बैडमिंटन संघ के महासचिव के.एन. जायसवाल की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में मधुबनी के अर्जुन कुमार साह मुख्य रेफरी की भूमिका निभा रहे हैं। अन्य रेफरी में कटिहार के कृष्णा कुमार, दीपक कुमार, गया के आदित्य कुमार, पटना के अंकित कुमार और मधुबनी के सुभाष कुमार पंजियार शामिल हैं। समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार और उनकी टीम चैंपियनशिप के सुचारू संचालन में जुटे हुए हैं।

इस प्रतियोगिता में अब सेमीफाइनल और फाइनल मैचों में और रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *