Vande Bihar

शांभवी का समस्तीपुर पर बयान हुआ वायरल, ट्रोलिंग के बीच JDU ने सांसद को दी कड़ी नसीहत, विद्यापति-कर्पूरी की धरती का किया जिक्र

समस्तीपुर की सांसद और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसा बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से समस्तीपुर की सांसद शांभवी ने कहा कि जब उन्होंने संसद में समस्तीपुर की चर्चा की, तब लोगों को यह पता चला कि समस्तीपुर बिहार के नक्शे में कहां स्थित है। इसके पहले लोग समस्तीपुर का स्थान नहीं जानते थे। इस बयान के बाद शांभवी चौधरी सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं।

इस बीच, एनडीए में लोजपा (रा) की सहयोगी पार्टी जदयू ने भी इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि समस्तीपुर प्राचीन काल से ही विद्यापति की धरती और जननायक कर्पूरी ठाकुर की कर्मभूमि रही है। कर्पूरी ठाकुर जब मुख्यमंत्री थे, तब उनकी पत्नी बकरी चराया करती थीं। नीरज कुमार ने नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद उनके बेटे रामनाथ ठाकुर को मंत्री बनाया और केंद्र में भी स्थान दिलाया।

नीरज कुमार ने शांभवी के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोई प्रतिनिधि अपने क्षेत्र को इस तरह से प्रस्तुत करता है। बिना शांभवी का नाम लिए उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि समस्तीपुर विद्यापति और कर्पूरी ठाकुर जैसे महान लोगों की भूमि है, और यह बयानबाजी सही नहीं है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर मैं कहूं कि मेरे जन्म के बाद मेरे गांव मोकामा को सबने पहचाना, तो यह दुखद होगा। किसी भी जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होता है कि वह अपने क्षेत्र की गरिमा और सम्मान को बनाए रखे।

शांभवी चौधरी के बयान पर हो रही लगातार ट्रोलिंग के बीच जदयू ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि जनप्रतिनिधियों को अपनी भाषा और बयानबाजी में संयम बरतना चाहिए।

Exit mobile version