श्रावणी मेला: जहानाबाद के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ से सात श्रद्धालुओं की मृत्यु, मृतकों की बढ़ने संख्या की आशंका
सावन की चौथी सोमवारी पर जहानाबाद से एक अत्यंत दुखद घटना की सूचना मिली है। श्रावणी मेला के दौरान बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ मचने से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिनमें छह महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।
हादसे में एक दर्जन से अधिक शिवभक्त घायल हुए हैं। घटना के बाद प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इससे पहले, तीसरी सोमवारी को वैशाली के हाजीपुर में एक अन्य हादसा हुआ था, जिसमें बिजली के करंट से नौ श्रद्धालुओं की जान चली गई थी।
माना जा रहा है कि इस घटना में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।