Uncategorized

ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर छह लोगों से 23.98 लाख की ठगी

साइबर अपराधियों ने 20 लोगों से कुल 44 लाख 64 हजार रुपये की ठगी की। इनमें सबसे ज्यादा छह लोगों को ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर 23.98 लाख की ठगी की गई है। सभी मामलों की शिकायत पटना साइबर थाना में दर्ज की गई है। अशोक राजपथ के निवासी शैल रंजन को व्हाट्सएप पर एसबीआई सिक्योरिटी के नाम से एक लिंक मिला, जिसे खोलने पर उन्हें एसबीआई के नाम से ट्रेडिंग का प्रस्ताव दिखा। मुनाफा कमाने के लालच में शातिरों ने उनसे 6.23 लाख रुपये ठग लिए।

फुलवारीशरीफ के खोजाइमली के निवासी निशांत राय को टेलीग्राम पर ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफे की जानकारी मिली। शातिरों से संपर्क करने पर उन्हें 2.45 लाख रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा। बिक्रम के रौशन कुमार से पेड टास्क के नाम पर मुनाफे का वादा कर 2.35 लाख रुपये ठग लिए गए। जक्कनपुर के प्रसेन कुमार से ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर 3.68 लाख रुपये निकाल लिए गए। महेंद्रू के डॉ. तबरेज अख्तर से आईपीओ में निवेश पर मुनाफे का लालच देकर 5.46 लाख रुपये की ठगी हुई। सतीश कुमार, जो चाणक्या राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में रहते हैं, से उनकी दादी के खाते से 3.81 लाख रुपये निकालकर ठगी की गई।

सोना देने के नाम पर भी 8.04 लाख रुपये की ठगी हुई। कदमकुआं के निवासी अमित कुमार गुप्ता, जो बाकरगंज में ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं, से सोना खरीदने के बहाने ठगों ने 4 लाख रुपये ठगे और माल देने के लिए उनके साले से 4.04 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। उन्होंने नवीन अग्रवाल, सिद्धार्थ जैन, संजय गुप्ता और प्रिंस गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

गूगल से कस्टमर केयर नंबर ढूंढ़ना सोनभद्र के हरिनारायण दुबे को महंगा पड़ा। कूरियर डिलीवरी में देरी होने पर उन्होंने गूगल से कूरियर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर लिया, जो साइबर अपराधियों का निकला। शातिर ने उनका मोबाइल हैक कर 6.48 लाख रुपये उनके खाते से निकाल लिए।

इसके अलावा अन्य लोगों से भी ठगी के मामले सामने आए हैं, जिनमें अमरजीत कुमार से 1.71 लाख, तापस कुंडु से 1.52 लाख, कौशल चंद्र से 1 लाख, जयप्रकाश वर्मा से 99,801 रुपये, डॉ. शैलेश कुमार से 77 हजार रुपये, गजेंद्र प्रसाद गुप्ता से 62,500 रुपये, धीरज कुमार से 47,150 रुपये की ठगी शामिल है।

बिजली कटने का डर दिखाकर भी ठगी हुई, जहां राजेंद्र नगर के केवी उन्नीकृष्णन से 1.03 लाख रुपये और आलमगंज के नवीन कुमार सिन्हा से 99 हजार रुपये बिजली मीटर सही न होने का बहाना बनाकर निकाल लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *