अपराध पर लगाम: SP ने क्राइम मिटिंग में दिए निर्देश
शनिवार को समाहरणालय सभागार में SP विनय तिवारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण अपराध बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के समस्त अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक और थानाध्यक्ष सम्मिलित हुए। बैठक का मुख्य केंद्र लंबित मामलों के निष्पादन पर रहा। जून माह के दौरान घटित संगीन अपराधों की विस्तार से समीक्षा की गई और संबंधित मामलों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई।
SP Vinay Tiwari organized a crime meeting in the Samastipur Collectorate auditorium. In which all the sub-divisional police officers, zonal police inspectors and police station chiefs of the district were present. pic.twitter.com/GhzX2H6h6i
— vande bihar news (@vandebiharnews) July 14, 2024
मुहर्रम के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्षों को विशिष्ट निर्देश प्रदान किए गए। SP ने बैठक के दौरान सभी थानाध्यक्षों से उनके क्षेत्र में दर्ज मामलों की स्थिति और अब तक किए गए निष्पादन की जानकारी ली। उन्होंने लंबित मामलों को शीघ्र समाप्त करने की आवश्यकता पर बल देते हुए आवश्यक निर्देश दिए। अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के समाधान हेतु थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।