Site icon Vande Bihar

समस्तीपुर के 10 बीईओ को कड़ी फटकार, 24 घंटे में जवाब तलब करने का आदेश

TwitterFacebookWhatsAppXShare

जिले के सरकारी स्कूलों के निरीक्षण के लक्ष्य को पूरा करने में दस बीईओ की लापरवाही सामने आई है। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ, मानवेंद्र कुमार राय ने सभी बीईओ को कड़ी फटकार लगाते हुए जवाब-तलब किया है। उन्होंने सभी को 24 घंटे के भीतर जवाब देने का आदेश दिया है। जिन प्रखंडों के बीईओ से जवाब मांगा गया है, उनमें उजियारपुर, समस्तीपुर, कल्याणपुर, शिवाजीनगर, रोसड़ा, विभूतिपुर, पूसा, वारिसनगर, खानपुर और दलसिंहसराय शामिल हैं।

डीपीओ ने सभी बीईओ को शत-प्रतिशत स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया था, जिसे लेकर कई बार पत्र भेजे गए और वीसी के माध्यम से भी इस पर जोर दिया गया। 10 सितंबर को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर जब स्कूलों के निरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा की गई, तो कई बीईओ की लापरवाही उजागर हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके प्रखंडों में निरीक्षण कार्य सही तरीके से नहीं हुआ है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का पालन नहीं किया।

अभी तक इन प्रखंडों में शत-प्रतिशत स्कूलों का निरीक्षण नहीं हो पाया है, जो सरकारी कार्य में उनकी लापरवाही को दर्शाता है। डीपीओ ने उनसे पूछा है कि आदेश की अनदेखी और कार्य के प्रति उदासीनता के कारण उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही, उन्हें निर्देश दिया गया है कि सभी स्कूलों का निरीक्षण पूरा कर ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड कराना सुनिश्चित करें। जिले में कुल 2799 सरकारी स्कूल हैं, जिनमें अब तक केवल 2400 स्कूलों का ही निरीक्षण किया गया है।

Exit mobile version