समस्तीपुर के सुबोध ने 69वीं BPSC परीक्षा में हासिल की सफलता
समस्तीपुर/वारिसनगर: समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के वसंतपुर रमणी पंचायत निवासी स्व. हरिशचंद्र राय और स्व. रुणा राय के पुत्र सुबोध कुमार राय ने 69वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है। सुबोध ने सामान्य श्रेणी में 56वीं रैंक और ओबीसी श्रेणी में 7वीं रैंक प्राप्त कर वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं।
सुबोध के बड़े भाई संतोष राय पहले से ही एक आईएएस अधिकारी हैं। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता, बड़े भाई संतोष राय, दोनों बहनों, शिक्षकों और दोस्तों को दिया है।
सुबोध ने यह सफलता अपने तीसरे प्रयास में पाई। पहले प्रयास में वे इंटरव्यू तक पहुंचे, जबकि दूसरे प्रयास में मुख्य परीक्षा तक। उनका कहना है कि उनका सपना अपने जन्मभूमि बिहार की सेवा करना है।