Vande Bihar

योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर तेजस्वी का पलटवार, कहा- बिहार है भगवान बुद्ध की धरती

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 75

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर बिहार में राजनीति गरमा गई है। इस बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम योगी पर तीखा हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि इन नेताओं का काम केवल जहर उगलना और समाज में नफरत फैलाना है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को भी निशाने पर लिया और कहा कि इनके मुंह से कभी शिक्षा, स्वास्थ्य या रोजगार जैसे मुद्दों पर बात नहीं निकलती।

योगी आदित्यनाथ ने की पीएम मोदी से मुलाकात, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह; जेपी नड्डा से भी हुई चर्चा

रविवार को पटना में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बयान नफरत से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि ये लोग कभी शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, नौकरी, बेरोजगारी, महंगाई या गरीबी की बात नहीं करते। उनका आरोप है कि ऐसे लोग बस नफरत फैलाने और समाज में विभाजन करने का काम करते हैं, लेकिन वे जनता के बीच रहकर उनके असली मुद्दों को उठाते रहेंगे। तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता अब जागरूक है और समझ चुकी है कि कौन बांटने और तोड़ने का काम कर रहा है। बिहार शांति, अमन और बुद्ध की धरती है, यहां ऐसे नफरत भरे नारों का कोई असर नहीं होता।

Exit mobile version