Vande Bihar

तेजस्वी यादव चैती दुर्गा पूजा में माता से प्रदेश की खुशहाली की कामना की और सरकार पर सख्त प्रहार भी


तेजस्वी यादव ने बांका जिले के ढाका मोड़ पर आयोजित भव्य चैती दुर्गा पूजा समारोह में शामिल होकर माँ दुर्गा के चरणों में प्रदेशवासियों के लिए सुख-शांति, समृद्धि और निरंतर प्रगति की मंगलकामना की । इस पावन अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने राज्य में खुशहाली और सामाजिक सौहार्द की प्रार्थना की।

आगे तेजस्वी यादव ने कहा वर्तमान बिहार सरकार एक जर्जर वाहन की तरह हो चुकी है, जो अपनी उपयोगिता खो चुकी है। जिस प्रकार दशकों पुरानी गाड़ियाँ धुआँ उगलकर पर्यावरण को दूषित करती हैं, ठीक वैसे ही नीतीश कुमार और भाजपा की गठबंधन सरकार भी राज्य के विकास में बाधक बन गई है। दो दशकों तक सत्ता में रहने के बावजूद यह सरकार जनता की आशाओं पर खरी नहीं उतर पाई है। अब समय आ गया है कि इस पुरानी और अक्षम व्यवस्था को बदलकर नए सपनों के साथ आगे बढ़ा जाए।

abb computer

तेजस्वी यादव का संकल्प

आगे तेजस्वी यादव ने कहा हमारी सरकार बनने पर ‘माई-बहन सम्मान योजना’ के माध्यम से प्रत्येक महिला के बैंक खाते में हर महीने ₹2500 की सीधी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस पहल से न केवल महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा, बल्कि परिवारों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी। हमारा संकल्प है कि बिहार की माताओं-बहनों को आत्मनिर्भर बनाकर राज्य को नए युग में ले जाया जाए।

Exit mobile version