बेगूसराय पुलिस ने एक बार फिर परीक्षा में दूसरों के बदले परीक्षा देने वाले मुन्ना भाई और असली अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला सिपाही भर्ती परीक्षा का है, जिसमें एक व्यक्ति के स्थान पर दूसरा परीक्षा देने के लिए आया था। पुलिस ने उसे नगर थाना क्षेत्र के बीपी स्कूल सेंटर के कमरा नंबर छह से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति बांका और मुंगेर जिले के निवासी हैं। दोनों ने अपनी पहचान बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के बगहा निवासी रामचंद्र साह के पुत्र राजा कुमार और मुंगेर जिले के क्रांति प्रसाद मंडल के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की है।
पचास हजार रुपये में हुई थी डील
पुलिस के अनुसार, राजा कुमार ने सन्नी कुमार के बदले परीक्षा दी थी। राजा कुमार ने खुलासा किया कि उसने सन्नी कुमार के बदले परीक्षा देने का काम स्वीकार किया था, लेकिन फोटो मिलान नहीं होने के कारण परीक्षा नियंत्रक ने उसे पकड़ लिया। आरोपी ने इस काम के लिए पचास हजार रुपये में डील की थी, जिसमें से एडवांस के रूप में दस हजार रुपये प्राप्त हो चुके थे। वहीं, पकड़े गए सन्नी कुमार ने बताया कि राजा कुमार उनके साथ रहता है और इसलिए उसने राजा को अपने स्थान पर परीक्षा देने के लिए राजी किया था।
अभी पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।