khagariya news

जन सुराज के जिला कमेटी की घोषणा एवं जिला कार्यालय का उद्घाटन हेतु 20 अगस्त को जिला कन्वेंशन का होगा आयोजन

खगड़िया। जन सुराज के जिला महासचिव किरण देव यादव ने बताया कि 20 अगस्त 2024 को 11:00 दिन से मंजू वाटिका मैरिज हॉल आवासवोर्ड खगड़िया में जिला कन्वेंशन का आयोजन किया जाएगा। श्री यादव ने कहा कि कन्वेंशन में जन सुराज के अशोक पासवान, महेंद्र साहू, इंद्रदेव साह, पीके मिश्रा, किशोर कुमार मुन्ना बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

समस्तीपुर में रील्स बनाने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से चार छात्र दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिनमें से एक की मौत ,बाकी दो की तलाश अब भी जारी


श्री यादव ने कहा कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के निर्देश पर उपरोक्त मुख्य अतिथि द्वारा जिला कमेटी की घोषणा की जाएगी। तथा जिला कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा। कन्वेंशन में जिला कार्यवाहक कमिटी के सभी गणमान्य जन सुराजी भाग लेंगे।


श्री यादव ने जन सुराज से जुड़े सभी सक्रिय जन सुराजी से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का अपील किया। श्री यादव ने कहा कि जिला कन्वेंशन में सही लोग सही सोच सामूहिक प्रयास से सत्ता एवं व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को तेज करने का संकल्प लिया जाएगा। एवं सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक राजनीतिक बौद्धिक सांस्कृतिक रुप से हाशिए पर खड़े लोगों को राजनीतिक मुख्यधारा में जोड़ने एवं जन सुराज से जोड़कर जनता का सुंदर राज्य स्थापित करने के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा।

One thought on “जन सुराज के जिला कमेटी की घोषणा एवं जिला कार्यालय का उद्घाटन हेतु 20 अगस्त को जिला कन्वेंशन का होगा आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *