पटना पुलिस ने बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स का नाम मो. जाहिद (31) है, जो कोलकाता के बाग बाजार थाना क्षेत्र में 40 बीबी गांगुली स्ट्रीट में रहता है। मो. जाहिद मूल रूप से बेगूसराय के भगवानपुर थाना के नूरपुर गांव का निवासी है, लेकिन पिछले कई सालों से वह अपने परिवार के साथ कोलकाता में रह रहा था। पुलिस ने उसके पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है, जिससे सीएमओ को धमकी भरा ईमेल भेजा गया था।
बहन के कारण रची साजिश
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि मो. जाहिद ने यह साजिश अपनी बहन के विवाद के चलते रची थी। बहनोई द्वारा बहन को छोड़ दिए जाने से नाराज होकर उसने बहनोई को फंसाने के लिए यह धमकी दी। इससे पहले भी उसने अपने बहनोई और उसके परिवार को फंसाने के लिए पश्चिम बंगाल की पुलिस को परेशान किया था, लेकिन जांच के बाद कोलकाता पुलिस ने उसे छोड़ दिया था। इस बार उसने बिहार सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी दी, जिसके बाद पटना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पटना पुलिस की जांच और गिरफ्तारी
16 जुलाई को मुख्यमंत्री कार्यालय को एक ईमेल मिला था, जिसमें सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस ईमेल में ‘अलकायदा ग्रुप’ का जिक्र था, जिससे सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया। पटना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की और सभी डिटेल्स हासिल किए। 2 अगस्त को पटना के सचिवालय थाना में थाना प्रभारी संजीव कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई थी।
मोबाइल नंबरों की जांच
सचिवालय एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि धमकी भरे ईमेल में तीन मोबाइल नंबर दिए गए थे। उन नंबर धारकों से पूछताछ की गई और उनके गैजेट्स की जांच की गई, लेकिन उनमें से किसी की भी संलिप्तता साबित नहीं हुई। तकनीकी जांच के बाद पता चला कि ईमेल भेजने वाला व्यक्ति मो. जाहिद था। तीनों को फंसाने के उद्देश्य से उसने यह ईमेल भेजा था। अब उसे कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है और पटना लाने की तैयारी की जा रही है।
4o