जिला प्रेस क्लब खगड़िया के गठन होने व चुने गए पदाधिकारियों को बधाईयां का लगा तांता
खगड़िया । जिला प्रेस क्लब खगड़िया के कमेटी का गठन होने एवं विभिन्न पदों पर चुने गए पदाधिकारियों को सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं, विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।
जिला प्रेस क्लब के संरक्षक किरण देव यादव, अध्यक्ष सुरेश कुमार , उपाध्यक्ष जन्मेय, सचिव संजय कर्ण, संयुक्त सचिव सुनील कुमार, प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष विक्रम शर्मा, विधि सलाहकार कमल किशोर, समन्वयक देव जी, मीडिया प्रभारी गीता कुमार को सर्वसम्मति से चूने जाने पर समाजसेवियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अधिवक्ता डॉक्टर कमल किशोर यादव, दिनेश साह, लालमनी सदा, उमेश ठाकुर , मधुबाला, अरुण यादव, अधिवक्ता राजेंद्र यादव कैलाश यादव मनोज यादव वेद प्रकाश ठाकुर रामचंद्र यादव महेश्वर यादव ब्रज नंदन सिंह, पैक्स प्रतिनिधि ऋषभ कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रेस क्लब के गठन से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मजबूत होगा एवं पत्रकारों को बुनियादी सुविधा मिलेगी जिससे बेहतर पत्रकारिता करने में सहायक सिद्ध होगा , पत्रकारों की समस्या समाधान संघर्ष करने एवं संगठित होने में तेजी आएगी। पत्रकारों के भविष्य के लिए प्रेस क्लब का गठन मील का पत्थर साबित होगा।
महत्वपूर्ण बातें :-
पत्रकार, सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं में चहुंओर हर्ष व्याप्त, ढाई वर्षो से बंद पड़े प्रेस क्लब खुलबाने हेतु होगी मजबूत पहल
पत्रकारों के संरक्षण, प्रशिक्षण, संवर्धन, हितार्थ संगठित संघर्ष तेज होगा – किरण देव यादव
पत्रकारों के सुख-दुख व विपरीत परिस्थिति में जिला प्रेस क्लब करेगी हर संभव मदद – सुमलेश कुमार
प्रेस क्लब भवन पत्रकारों को जल्द सपोर्ट करने की जरूरत – संजय कर्ण
पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने हेतु सभी पत्रकार एक हो – जन्मेय