Vande Bihar

समस्तीपुर में सरकार की यात्रा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

समस्तीपुर: मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर जिले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उनके आगमन के मद्देनज़र हर कोने पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। जगह-जगह ड्रॉप गेट स्थापित किए गए हैं और विभिन्न मार्गों के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में 300 दंडाधिकारी और 5 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

कल्याणपुर, उजियारपुर, वारिसनगर प्रखंडों और जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यहां दंडाधिकारियों और पुलिस बलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है।

इस तैयारी की निगरानी डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी अशोक मिश्रा, डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी, एसी अजय कुमार तिवारी, एसी राजेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त केडी प्रौज्ज्वल, सदर एसडीएम दिलीप कुमार और एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने की है। डीएम और एसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और जवानों की प्रतिनियुक्ति करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version