समस्तीपुर/उजियारपुर: समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी गांव निवासी राजेंद्र सिंह की हत्या के मामले में फरार अभियुक्त लखनीपुर महेशपट्टी गांव के मनीष राय के घर पुलिस ने कुर्की-जब्ती का इश्तिहार चस्पा किया है। घटना के संदर्भ में थाना कांड संख्या 280/2023 दर्ज की गई थी, जिसमें मनीष राय, जो गनौर राय के पुत्र हैं, की हत्या में संलिप्तता पाई गई थी।
एएसआई राजीव रंजन कुमार ने शुक्रवार को ग्रामीणों के सामने फरार अभियुक्त के घर इश्तिहार चस्पा करते हुए चेतावनी दी कि यदि अभियुक्त शीघ्र आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसके घर की कुर्की-जब्ती की जाएगी।
मालूम हो कि बेलारी पंचायत के वार्ड संख्या-14 निवासी राजेंद्र सिंह की हत्या 31 जुलाई 2023 की रात में अज्ञात लोगों द्वारा उस समय की गई थी जब वे अपने खेत में स्थित बोरिंग पर सो रहे थे। हत्या के बाद गला दबाने के अलावा, हत्यारों ने बिजली का करंट लगाकर उनकी जान ले ली थी। इस संबंध में मृतक की पत्नी मीरा देवी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। पुलिस की जांच में मनीष राय की संलिप्तता उजागर हुई और उसे घटना के बाद से ही फरार घोषित कर दिया गया है।