biharkhagariya news

राजव्यापी आंदोलन के तहत 18 जुलाई को सिविल सर्जन के समक्ष एवं 23 जुलाई को मुख्यमंत्री के समक्ष गर्दनीबाग पटना में एएनएम संविदा कर्मी करेगी प्रदर्शन – किरण देव यादव

खगड़िया। अखिल भारतीय मिशन ट्रेड यूनियन, ऐम्टू के अध्यक्ष सह संविदाकर्मी एएनएम संघर्ष मोर्चा के संरक्षक किरण देव यादव ने 18 जुलाई 2024 को सिविल सर्जन के सामने एवं 23 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री के समक्ष गर्दनीबाग पटना में राज्यव्यापी अभियान पर धरना प्रदर्शन सभा किया जाएगा।

स खबर को भी पढ़ेसंसद भवन में उत्तर प्रदेश के सांसद द्वारा स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के हितार्थ सवाल उठाने पर पंच सरपंच संघ ने किया हर्ष व्यक्त, दिया साधुवाद


श्री यादव ने कहा कि धरना प्रदर्शन सभा के माध्यम से संविदा एएनएम का दिन में तीन बार फेस अटेंडेंस लेने पर रोक लगाने, समान काम का समान वेतन देने, सरकारी सेवा घोषित करने, लंबित पांच माह का वेतन भुगतान करने, विशेष अवकाश एवं मातृत्व अवकाश देने, अनुकंपा का लाभ देने आदि मांग बिहार सरकार से किया जाएगा।

इस खबर को भी पढ़ेभाकपा माले का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन: मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर आक्रोश


श्री यादव ने उक्त आंदोलन में अधिक से अधिक भाग लेने का अपील किया। उन्होंने कहा कि उक्त आंदोलन संविदा कर्मी के भविष्य हेतु मील का पत्थर साबित होगा।
श्री यादव ने कहा कि एएनएम संविदा कर्मी संघ के साथ सरकार अपेक्षा अनदेखी सौतेला व्यवहार एवं तानाशाही कर रही है, जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदर्शन में चंद्रशेखर मंडल रूपम कुमारी सोनाली कुमारी कंचन कुमारी अनिता कुमारी चित्रलेखा कुमारी आदि दर्जनों संविदा कर्मी एएनएम ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *