समस्तीपुर में अंग्रेजी शराब से भरा वाहन पलटा, आसपास के लोगों ने शराब की बोतलें लूटीं
विभूतिपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव के पास, शुक्रवार को एक मालवाहक वाहन शराब से लदा हुआ अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना के बाद वाहन चालक और शराब के तस्कर मौके से फरार हो गए, लेकिन गिरी हुई शराब की बोतलें वहीं छोड़ गए। इस खबर के फैलते ही आसपास के गांवों से लोग पैदल, बाइक और अन्य साधनों से घटनास्थल पर पहुंच गए और शराब की बोतलों की लूट मच गई।
लूट के दौरान कुछ लोग मामूली रूप से घायल भी हुए, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मंसूरचक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मालवाहक और बची हुई शराब जब्त कर ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि लगभग 100 शराब की बोतलें ही बरामद की जा सकी हैं, और मामले की जांच जारी है। वहीं, इस घटना के बाद सीमावर्ती गांवों में शराब का माहौल बना रहा, और लोग हंसी-मजाक में गीत गुनगुनाते नजर आए।