समस्तीपुर/सरायरंजन: समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने सरायरंजन थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप में विकास कुमार आलोक की नियुक्ति की है। देर रात एसपी ने विकास कुमार आलोक को इस पद की जानकारी दी। इससे पहले कार्य में लापरवाही के आरोप में सिंम्पी को लाइन हाजिर कर दिया गया था। उन पर निर्दोष व्यक्ति को लूट के मामले में गिरफ्तार कर, बर्बरता से पिटाई करने का आरोप लगा था। सिंम्पी केवल 20 दिनों तक ही थानाध्यक्ष के पद पर रह सकी थीं।
रविकांत, जो सिंम्पी से पहले थानाध्यक्ष थे, उन्हें भी कार्य में लापरवाही के कारण एसपी ने निलंबित कर दिया था। रविकांत से पहले रामचंद्र चौपाल इस पद पर थे, जिन्हें मार्च 2023 में शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई न करने के कारण निलंबित किया गया था। पिछले डेढ़ वर्षों में तीन थानाध्यक्षों पर कार्रवाई के बाद अब देखना होगा कि विकास कुमार आलोक इस क्षेत्र में किस प्रकार से अपनी जिम्मेदारियां निभाते हैं।