गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार VIP नेता पुलिस ने धमकी दी जल्द गिरफ्तार नहीं हुए तो संपत्ति होगी जब्त
पटना। मुकेश सहनी की पार्टी VIP के नेता आनंद मधुकर उर्फ बटखारा गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पटना SSP अवकाश कुमार ने सोमवार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आनंद मधुकर जल्द सरेंडर नहीं करता है, तो उसकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।
गोलाबारी की घटना पर SSP का सख्त रुख
SSP अवकाश कुमार ने कहा, “शहर के बीचोंबीच गोलाबारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह मामला बेहद गंभीर है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। अगर वह खुद नहीं आता है, तो उसकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।”
क्या है पूरा मामला?
आनंद मधुकर पर गांधी मैदान थाना में विधा भूषण प्रसाद (लालजी टोला निवासी) की ओर से केस दर्ज किया गया है। शिकायत के मुताबिक, सदानंद यादव ने पड़ोसी की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी, जिसमें आनंद मधुकर ने उसका साथ दिया।
घटना का विवरण
-
आनंद मधुकर ने 20-25 बदमाशों के साथ मिलकर लाठी-डंडे और देसी कट्टे से हमला किया।
-
उसने घर में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की।
-
आनंद मधुकर और मृत्युंजय कुमार ने 8-10 राउंड फायरिंग की, जिसमें बृजमोहन सिन्हा (शिकायतकर्ता का भाई) के हाथ में गोली लगी।
-
पुलिस ने एक आरोपी मंटू को गिरफ्तार किया है।
-
मामले के बाद विवादित जमीन पर दीवार खड़ी कर दी गई है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस आनंद मधुकर और उसके साथियों की तलाश में जुटी है। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती है। SSP ने कहा कि 48 घंटे के अंदर अगर आरोपी सामने नहीं आता है, तो उसकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।
(यह खबर पूरी तरह से यूनिक और ताजा जानकारी पर आधारित है।)