समस्तीपुर जिले से गुजरने वाली गंगा नदी के जलस्तर में दो दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है, जिसके कारण गंगा दियारा इलाके के छह स्कूलों में पानी भर गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा, तो आधे से ज्यादा स्कूल पानी में डूब सकते हैं। जिन स्कूलों में पानी भर चुका है, उनके छात्रों को ऊंचे स्थान पर स्थित दूसरे स्कूलों के साथ टैग किया गया है। हालांकि, इस व्यवस्था के बाद भी बच्चों की उपस्थिति काफी कम हो गई है, और बहुत कम बच्चे ही स्कूल पहुंच पा रहे हैं।
समस्तीपुर के स्कूलों में पानी-पानी, जलस्तर बढ़ने से बच्चों को दूसरे विद्यालयों में किया गया टैग pic.twitter.com/JnYwiAYsbK
— vande bihar (@vandebiharnews) August 25, 2024
गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण दियारा इलाके की फसलें भी डूब गई हैं। कई सड़कों पर भी पानी भर गया है, जिससे यह इलाका एक समुद्र जैसा दिखने लगा है। पटोरी अनुमंडल क्षेत्र का मोहनपुर प्रखंड इस बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। इस प्रखंड के जौनपुर मटियौर, डुमरी दक्षिणी, और हरदासपुर पंचायत की करीब 15 हजार की आबादी गंगा के पानी से प्रभावित है। हरदासपुर पंचायत के तीन प्राथमिक विद्यालय बाढ़ के पानी में डूब गए हैं, जिसके कारण वहां पढ़ाई को रोकना पड़ा है। हरदासपुर पूरा इलाका गंगा नदी के करीब स्थित है, और वहां के स्कूलों को ऊंचे स्थानों पर स्थित दूसरे स्कूलों के साथ टैग किया गया है, लेकिन बच्चों की उपस्थिति काफी कम है।
दूसरी ओर, मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के बाबा पट्टी, आनंदगोलबा, सुल्तानपुर, घटहा टोल, दुबहा, और बहापार गांव में किसानों की फसलें पूरी तरह डूब चुकी हैं। इन गांवों के घरों के चारों ओर भी पानी भर गया है। एसकेजे अपग्रेड हाई स्कूल, मनिहार मिडिल स्कूल, और महावीर स्थान चकला भी पानी से घिर गए हैं, जिसके कारण इन स्कूलों के विद्यार्थियों को मनिहार हाई स्कूल में टैग किया गया है। हालांकि, यहां भी केवल 65 बच्चे ही स्कूल पहुंच पा रहे हैं।
स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि चारों ओर पानी भर जाने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से हिचक रहे हैं। हालांकि, स्कूलों को खोला जा रहा है और पढ़ाई का कार्य जारी है। गंगा में आई बाढ़ के कारण इस इलाके की करीब 25 हजार की आबादी बाढ़ की पीड़ा झेल रही है। कई सड़कों पर एक से डेढ़ फुट तक पानी भर गया है, जिससे आवागमन भी बाधित हो गया है।
पटोरी अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार पांडे ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के मोहनपुर और मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के दियारा इलाके के कुछ स्कूलों में गंगा नदी का पानी भर गया है। इन स्कूलों के बच्चों को ऊंचे स्थान पर स्थित स्कूलों के साथ टैग किया गया है ताकि उनकी पढ़ाई जारी रह सके।