Vande Bihar

हम CM के रिश्तेदार हैं, मुकेश सहनी कुछ नहीं कर सकते: थानेदार के गाली-गलौज भरे ऑडियो ने मचाया बवाल

बिहार के गया जिले के आमस थाना प्रभारी की दबंगई का मामला सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रिश्तेदार बताते हुए वीआईपी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष को धमकाया।

वायरल हो रहे ऑडियो में थाना प्रभारी इंद्रजीत ने कहा, “मुकेश सहनी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, मैं मुख्यमंत्री का रिश्तेदार हूं।” मामला तब बढ़ा जब प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार अपनी बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे और गुड मॉर्निंग बोलते ही थाना प्रभारी भड़क उठे।

उनके द्वारा मुकेश सहनी और वीआईपी नेताओं के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया गया। इस वायरल ऑडियो क्लिप पर गया के एसएसपी आशीष भारती ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

Exit mobile version