SAMASTIPUR

पूसा स्थित केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में 75वें सम्मेलन का आयोजन, 250 से ज्यादा प्रतिनिधि होंगे शामिल

पूसा स्थित केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में 75वें सम्मेलन का आयोजन

भारतीय कृषि सांख्यिकी सोसाइटी का 75वां राष्ट्रीय सम्मेलन डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में आयोजित किया जाएगा। यह तीन दिवसीय सम्मेलन 20 मार्च से 22 मार्च तक चलेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पुण्यव्रत सुविमलेंदु पांडे ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य विषय “कृषि में डेटा क्रांति: विकसित भारत @2047 के लिए नवीन सांख्यिकीय और कम्प्यूटेशनल तकनीकें” है।

कुलपति ने बताया कि भारतीय कृषि सांख्यिकी सोसाइटी की स्थापना देश के प्रथम कृषि मंत्री और पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने की थी। वे इस संस्था से लगभग 16 वर्षों तक जुड़े रहे। उन्होंने कहा कि पूसा में इस सम्मेलन का आयोजन विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। इस कार्यक्रम में देशभर के विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों से 250 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे।

सांख्यिकी के योगदान पर होगी चर्चा :

abb computer
कॉलेज ऑफ बेसिक साइंस एंड ह्यूमैनिटीज के डीन डॉ. अमरेश चंद्रा ने कहा कि यह एक विशेष अवसर है, जिसमें देश के 250 से अधिक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और शोधकर्ता भाग लेंगे। विश्वविद्यालय ने सभी प्रतिनिधियों के स्वागत और आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सांख्यिकी के योगदान पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।

पूसा: कृषि अनुसंधान की जन्मभूमि :
निदेशक शिक्षा डॉ. उमाकांत बेहरा ने कहा कि पूसा कृषि अनुसंधान की जन्मभूमि है। यहां आने वाले वैज्ञानिक पुराने इंपीरियल एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट की ऐतिहासिक यादों को भी देखेंगे, जिसे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पांडे के प्रयासों से संरक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों को मिथिला क्षेत्र की संस्कृति और मेहमाननवाजी का अनुभव कराने के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

विश्वविद्यालय ने इस सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए 20 से अधिक समितियों का गठन किया है। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में डेटा क्रांति के माध्यम से नवीन सांख्यिकीय और कम्प्यूटेशनल तकनीकों को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही, यह सम्मेलन कृषि अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में नई संभावनाओं की तलाश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *