भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी
देश में फिल्मी हस्तियों को धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सलमान खान और मिथुन चक्रवर्ती के बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को भी जान से मारने की धमकी मिली है। अक्षरा को फोन कर बदमाशों ने दो दिन के अंदर 50 लाख रुपये देने की मांग की है और ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।
धमकी भरे कॉल के बाद अक्षरा सिंह काफी चिंतित हैं और उन्होंने दानापुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में अक्षरा ने बताया कि 11 नवंबर की देर रात उन्हें दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आए, जिनमें कॉल करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
अक्षरा सिंह की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। दानापुर थाने के प्रभारी प्रशांत कुमार भारद्वाज ने कहा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की सघन जांच की जा रही है।