bihar

जन सुराज के बैठक में 28 जुलाई को बापू हाल पटना में आहूत बैठक में खगड़िया से 200 जन सुराजी भाग लेने का लिया निर्णय

खगड़िया। जन सुराज जिला कमेटी खगड़िया का बैठक कोसी साइंस क्लासेज के सभागार में हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नरेश प्रसाद बादल ने किया। वहीं मंच संचालन एवं विषय प्रवेश जिला महासचिव किरण देव यादव ने किया।
बैठक में विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सचिव संरक्षक प्रवक्ता सभापति संयोजक आदि ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला महासचिव किरण देव यादव ने कहा कि 28 जुलाई 2024 को बापू सभागार में आहूत राज्य स्तरीय बैठक में खगड़िया जिला से 200 जन सुराजी प्रतिनिधि पदाधिकारी सर्वसम्मति से भाग लेने का निर्णय लिया गया है। तथा 28 जुलाई को सवेरे कोसी एक्सप्रेस से बैज बैनर के साथ पटना कूच करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में केंद्रीय सरकार द्वारा पारित केंद्रीय बजट को जन विरोधी करार देते हुए बैठक में सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।
जिला महासचिव सह पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि केंद्रीय बजट जन विरोधी, किसान मजदूर छात्र युवा महिला विरोधी है। केंद्रीय बजट ऊंची दुकान फीकी पकवान जैसी कहावत को चरितार्थ करते हुए बिहार के लिए लॉलीपॉप दिखाया गया है।

28 जुलाई को सवेरे कोसी एक्सप्रेस से बैज बैनर के साथ पटना होंगे रवाना

जिला महासचिव सह पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि केंद्रीय बजट जन विरोधी, किसान मजदूर छात्र युवा महिला विरोधी है। केंद्रीय बजट ऊंची दुकान फीकी पकवान जैसी कहावत को चरितार्थ करते हुए बिहार के लिए लॉलीपॉप दिखाया गया है।
जिला अध्यक्ष नरेश बादल ने कहा कि केंद्रीय बजट पूंजीपति पक्षीय है। केंद्रीय बजट में बिहार के लिए विशेष पैकेज एवं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, किसानों की आय दुगुनी करने, संबंधित कुछ भी नहीं है।
सभापति अरविंद सिंह ने कहा कि बजट में शिक्षा एवं रोजगार से संबंधित कटौती की गई है। बजट से महंगाई बेरोजगारी गरीबी पलायन बढ़ेगी।
मनीष सिंह ने कहा कि युवाओं के हाथ में काम के बजाय टैरिफ बढ़ाकर मोबाइल भी छीनने की प्रयास की गई है।
पूर्व मुखिया संघ के अध्यक्ष ममता देवी, राजेश चौरसिया, संजीव डोम, शिवली रहमानी, राहुल चंद्र सिंह, जनार्दन बाबू, अशोक यादव, थानमल कोठारी, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रणधीर कुमार, गजेंद्र सिंह, विनय रंजन, प्रद्युम्न सिंह, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रविंद्र यादव ने कहा कि उक्त परिस्थिति में बिहार के बदलाव हेतु एवं जनता का सुंदर राज्य स्थापित करने हेतु सही लोग सही सोच सामूहिक प्रयास के साथ जन सुराज एवं प्रशांत किशोर जी के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है ताकि सत्ता एवं व्यवस्था परिवर्तन हो सके। तभी आम जनता मजबूत होंगे।

केंद्रीय बजट आमजन विरोधी, पूंजीपति पक्षीय है केंद्रीय बजट, केंद्रीय बजट से बिहार का भला नहीं होगा, नहीं मिला विशेष पैकेज, न ही विशेष राज्य का दर्जा – जन सुराज

बैठक में जन सुराज के चौथम प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, वार्ड सदस्य संघ जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार , सरपंच सरवन कुमार, जितेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, मुरारी सिंह, राजीव कुमार, दीपक कुमार, मुकेश कुमार सुमन आदि ने सक्रिय सहभागिता देते हुए अधिकाधिक संख्या में पटना कूच करने का संकल्प लिया।
सभी जनसुराजी पदाधिकारी ने एक स्वर में कहा कि जनसुरज को मजबूत करना एवं 2025 के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर लड़ना और विजय प्राप्त करना, लक्ष्य को साधने का संकल्प लेते हैं।
बैठक में नितेश कुमार मनखुश कुमार बृजेश कुमार मनोज कुमार, अलौली क्लब संयोजक दीपांशु कुमार, बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष चंद्र किशोर साहनी, अमर रजक अभिषेक कुमार, सरपंच अंजना भारती, जितेंद्र कुमार, योगेश कुमार बृजेश कुमार , अतिउर्रहमान, शिवजी यादव, बबलू कुमार, गोलू कुमार, चंदन कुमार आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *