SAMASTIPUR

एआईएसएफ ने चलाया सदस्यता अभियान ।

मोहनपुर:- ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार के द्वारा विभिन्न कोचिंग संस्थानों में सदस्यता अभियान चला दर्जनों छात्रों को संगठन की सदस्यता दिलाई गई। अजय कुमार ने संगठन के इतिहास और कार्यशैली के विषय पर छात्रों से बातचीत में बताया कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ऐसी एकमात्र छात्र संगठन है जिसका आजादी के आंदोलन में भाग लेने का गौरवशाली इतिहास है, आज जब आजाद भारत में छात्रों से उनके पढ़ने के अधिकार के ऊपर हमला हो रहे हैं, परीक्षा से पूर्व क्वेश्चन पेपर आउट हो रहे हैं बड़ी संख्या में प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान आए दिन धांधली हो रही है तो पुनः एक बार अपने आजादी की रक्षा के लिए शिक्षा के अधिकार पर हो रहे हमले के विरुद्ध हम छात्रों इस संगठन से जुड़कर अपने संघर्ष को तेज करना होगा। मौके पर कोचिंग के संचालक- विजय कुमार एवं व्यवस्थापक- अजय कुमार एवं छात्र-गण के रूप में चंदा कुमारी, पायल कुमारी, अंशु कुमारी, ज्योति कुमारी, उमल कुमारी, पूनम कुमारी, गुड़िया कुमारी, प्रीति कुमारी, पायल कुमारी, अर्चना कुमारी, सोनाली कुमारी, खुशबू कुमारी, अनिशा कुमारी, भारती कुमारी, खुशी कुमारी, सपना कुमारी, अंजली कुमारी, कृष्णनंद कुमार, अंकित कुमार, सूरज देव कुमार, राजेश कुमार, रूपेश कुमार, सूरज कुमार, अविनाश कुमार आदि ने भी सदस्यता ग्रहण किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *