अशोक चौधरी ने तेजस्वी पर कसा तंज, बोले- ट्वीट और बुलेटिन से काम नहीं बनेगा
बिहार में अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिलने के विपक्ष के आरोप पर बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए बयान के जवाब में मंत्री चौधरी ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर कोई एक भी नाम है जिससे सत्ता संरक्षित अपराध हो रहा है, तो उसे सामने लाया जाए।
VIDEO | “A public representative was murdered. Crime has reached new high in Bihar. It is getting out of the hands of Nitish Kumar, he is not being able to run Bihar properly. The home ministry is with him, he has failed. He is tired. We have been releasing the bulletin. People… pic.twitter.com/mt0r7jigKQ
— Press Trust of India (@PTI_News) August 21, 2024
लालू यादव के शासनकाल पर निशाना:
अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केवल ट्वीट करने और बुलेटिन जारी करने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने लालू यादव के शासनकाल की स्थिति को याद करते हुए कहा कि उस समय बिहार में अपराध अपने चरम पर था। अपहरण उद्योग की नींव भी लालू राज में ही पड़ी थी। उस समय खुलेआम लोगों से रंगदारी मांगी जाती थी और कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत खराब थी।
जनता दरबार में समस्याओं का निदान:
यह बयान मंत्री अशोक चौधरी ने जेडीयू कार्यालय में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान दिया। इस मौके पर उन्होंने आम जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके निदान के लिए तत्परता दिखाई। अशोक चौधरी, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं, ने जनता दरबार के जरिए यह संदेश दिया कि वर्तमान सरकार आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से ले रही है और उनका समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।