मौलाना मजहरुल हक शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में बीएड प्रथम वर्ष का सत्र हुआ प्रारंभ
समस्तीपुर: मथुरापुर स्थित मौलाना मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में सोमवार को बीएड प्रथम वर्ष के छात्रों का सत्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अनजुम वारिस ने की और मंच संचालन सहायक प्राध्यापक अशोक कुमार अकेला ने किया। उद्घाटन महाविद्यालय के अध्यक्ष मो. अबू तमीम ने किया। उन्होंने नए छात्रों का स्वागत करते हुए, ईमानदारी से पढ़ाई पर ध्यान देने और अच्छे अंक प्राप्त कर कॉलेज व परिवार का नाम रोशन करने की सलाह दी।
महाविद्यालय के सचिव अबू सईद ने छात्रों को बिहार के सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालयों में से एक में नामांकन कराने पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में डॉ. रंजीता कुमारी, सविता कुमारी, सेराज अहमद, डॉ. मो. इफ्तेखार आलम अंसारी, रंजना कुमारी, मिर्जा कासिफ बेग, शकीना बानो, डॉ. दीपा गुप्ता, स्वाति कुमारी, मो. नजीर, मो. इशराक आलम आदि उपस्थित थे।