समस्तीपुर में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज योजना का भूमि पूजन
समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के शंभूपट्टी वार्ड संख्या-30 से ताजपुर रोड स्थित आयकर कार्यालय तक स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज योजना के तहत बड़े नाले के निर्माण के लिए रविवार को भूमि पूजन किया गया। महापौर अनिता राम, रंजना राज, पिंकी कुमारी और रूबी कुमारी ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन की प्रक्रिया पूरी की। इस अवसर पर राम कुमार झा महा पंडित ने पूजा संपन्न कराई।
गौरतलब है कि इस योजना का यह तीसरा चरण है। पहले चरण में जमुआरी से धुरलख होते हुए पंचवटी चौक तक और दूसरे चरण में दादपुर स्थित निजी विद्यालय से भोला टॉकीज तक स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज के कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। तीसरे चरण के तहत शंभूपट्टी से ताजपुर रोड तक बनने वाले इस नाले से शंभूपट्टी, बाजेपुर, पाहेपुर, मूसापुर, दुधपुरा, अमीरगंज, और धर्मपुर जैसे इलाकों का पानी सुचारू रूप से निकाला जा सकेगा।
भूमि पूजन के अवसर पर पूर्व मंत्री एवं वार्ड पार्षद रामाश्रय सहनी (वार्ड 38), सशक्त स्थायी समिति के सदस्य धीरज कुमार शर्मा (वार्ड 13), गौतम कुमार (वार्ड 20), सूजय कुमार (वार्ड 22), धनश्याम भरोस पंडित (वार्ड 01), रंजीत कुमार दास (वार्ड 31), रूबी कुमारी (वार्ड 33), मोहम्मद चांद (वार्ड 47), और अन्य वार्ड पार्षद एवं नगर निगम कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में पार्षद अंजु कुमारी (वार्ड 02), आरती कुमारी (वार्ड 03), पिंकी कुमारी (वार्ड 05), मीना देवी (वार्ड 07), अर्चना कुमारी (वार्ड 12), रंजीत कुमार साह (वार्ड 14), अर्चना देवी (वार्ड 23), बबली देवी (वार्ड 24), अभिषेक कुमार (वार्ड 25), रफिया जबीन (वार्ड 26), जीनत प्रवीन (वार्ड 27), ज्योति कुमारी (वार्ड 28), सीरीबती देवी (वार्ड 29), रंजना राज (वार्ड 30), ममता कुंवर (वार्ड 32), नीलम देवी (वार्ड 34), कमलेश कुमार कमल (वार्ड 35), दीपिका कुमारी (वार्ड 36), शिव शंभू कुमार (वार्ड 37), ऋतु कुमारी (वार्ड 39), सोनी कुमारी (वार्ड 40), अनिता देवी (वार्ड 41), फिरदौसी खातून (वार्ड 42), पार्वती देवी (वार्ड 43), अमित कुमार (वार्ड 44), नूतन देवी (वार्ड 45), बाबू नारायण चौधरी (वार्ड 46) सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त चंद्रिका प्रसाद सिंह, गीता प्रसाद सिंह, विजय सिंह, अमरेंद्र सिंह, राजीव कुमार सिंह, सुमन सिंह, मिथिलेश प्रसाद सिंह, पप्पू कुमार सिंह, मोहन सिंह, सागर पाल सिंह, दीपक कुमार सिंह, मनोज सिंह, राम विनय राम, आलोक कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रामेश्वर सिंह, सुनील सिंह, अमोद कुमार सिंह, और अन्य कई कर्मचारी एवं स्थानीय लोग भी इस भूमि पूजन में सम्मिलित हुए।
यह नाला निर्माण नगर निगम क्षेत्र को जलजमाव से मुक्ति दिलाने और जल निकासी की समस्या को स्थायी रूप से हल करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।