बिहार से पंजाब जा रही डबल डेकर बस कन्नौज एक्सप्रेसवे पर पलटी, कई मजदूर घायल
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 90 लोग सवार थे। इस हादसे में 21 यात्री घायल हो गए। बस बिहार से पंजाब के लिए रवाना हुई थी, और घायलों में सभी यात्री बिहार के अलग-अलग जिलों के निवासी हैं। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है, और पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर बस को एक्सप्रेसवे से हटाकर रास्ता साफ करा चुकी है, जिससे यातायात सामान्य रूप से चल रहा है।
बस के चालक को अचानक नींद आने से हादसा हुआ। बताया गया कि कटिहार, बिहार से मजदूरों को लेकर बस पंजाब के भठिंडा जा रही थी। रविवार देर रात प्राइवेट डबल डेकर बस ने करीब 90 मजदूरों को लेकर सफर शुरू किया था। शाम के समय बस जब लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर पहुंची और कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र के बेहटा खास गांव के पास से गुजर रही थी, तब चालक को नींद आ गई। तेज रफ्तार के कारण बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि थाना तालग्राम पुलिस को सूचना मिली कि बिहार से पंजाब जा रही डबल डेकर बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई है। इस हादसे में कुल 21 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 10 को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों का उपचार तालग्राम सीएचसी में किया जा रहा है। हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है और बस को एक्सप्रेसवे से हटा दिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।